मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 21, 2024 7:23 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में ‘‘मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना-2024‘‘ का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में ‘‘मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना-2024‘‘ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए मोबाइल लर्निंग बस का फ्लैग ऑफ किया। इससे पहले देहरादून और नैनीताल जिलों के लिए इस पहल की शुरूआत की गई थी, जिसके तहत 314 बच्चे प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों के 75 बच्चों का प्रतिवर्ष चयन कर रुद्रपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में उच्च तकनीकि शिक्षा दी जायेगी। इन बच्चों को मेकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग जैसे विषय में 03 वर्ष का तकनीकि प्रशिक्षण देकर उनके रोजगार के लिए प्लेसमेंट की व्यवस्था भी की जायेगी। प्रशिक्षण का खर्च सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को इस तरह के प्रशिक्षण प्रदान करने से उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में आगे आने का अवसर मिलेगा।