मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में उरेडा की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सोलर वाटर हीटर अनुदान योजना में आवेदन और अनुदान निर्गत किये जाने के लिए पोर्टल- uredaonline.uk.gov.in का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री धामी ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा का महत्व पूरे देश में तेजी से बढ़ा है। नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत पांरपरिक जीवाश्म आधारित ईंधन के एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत से कार्बन उत्सर्जन को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंचामृत कार्य योजना के तहत भारत में वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर पंप और सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए सब्सिडी और समर्थन प्राप्त हो रहा है, जिससे कृषि क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग भी बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में सौर ऊर्जा और जल विद्युत के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। इसके लिए नई सौर ऊर्जा नीति बनाई गई है।
Site Admin | जुलाई 20, 2024 9:06 अपराह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में उरेडा की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ किया
