मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 20, 2024 5:32 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए वन विभाग को प्रभावी प्रयास करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए वन विभाग को प्रभावी प्रयास करने और इसके लिए सुनियोजित नीति बनाकर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में उत्तराखंड राज्य वन्य जीव बोर्ड की 20 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री धामी ने कहा कि मानव-वन्यजीव संघर्ष में मृतकों के परिजनों और घायलों को जल्द से जल्द अनुमन्य सहायता उपलब्ध करवाई जाए। जंगलों से लगते जिन स्थानों में बायोफैंसिंग नही हैं, उन स्थानों पर बायोफैंसिंग लगाने को भी कहा गया है। श्री धामी ने कहा कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए चिन्हित हॉट स्पॉट क्षेत्रों में वन कर्मियों की गश्त बढाई जाए और वन कर्मियों को पर्याप्त मात्रा में कैमरा ट्रैप, एनाईडर, ट्रैक्युलाईज गन आदि दी जांए। साथ ही आधुनिक उपकरण जैसे ड्रोन के माध्यम से भी जंगली जानवरों पर नज़र रखी जाए। जिन प्रभागों में मानव वन्यजीव संघर्ष के ज्यादा मामले आ रहे हैं उन स्थानों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।