मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से ‘‘अपुणि सरकार पोर्टल’’ के माध्यम से दी जा रही विभिन्न ई-सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है। श्री धामी ने आज देहरादून में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान ये अपील की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित समाधान समय से करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को तहसील दिवस और क्षेत्र पंचायत समिति की नियमित बैठकें करने को कहा। श्री धामी ने कहा जिलाधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस में जनसुनवाई करें ताकि लोगों की अधिक से अधिक समस्याओं का निस्तारण हो सके। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है।
Site Admin | जुलाई 14, 2024 8:38 अपराह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से ‘‘अपुणि सरकार पोर्टल’’ की ई-सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की
