मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 27, 2024 5:18 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू से भेंट की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू से भेंट की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कार्यवाही जल्द से जल्द शुरू करने के संबंध में अनुमोदन प्रदान करवाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में स्थित रनवे छोटा होने के कारण इस एयरपोर्ट पर बड़े वायुयानों को उतारना संभव नहीं हो पा रहा है, जिसके लिए रनवे को बढ़ा कर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई वर्तमान में एक हजार 372 मीटर है जिसे बढ़ाकर 3000 मीटर किया जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में विभिन्न विभागों तथा राष्ट्रीय राजमार्ग सिडकुल की कुल 804 एकड़ हैक्टेयर भूमि अधिाग्रहीत की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए वन विभाग की 87 हेक्टेयर भूमि के हस्तातंरण के संबंध में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुरोध करते हुए विस्तारीकरण पर कार्य शुरू करने की अनुमति प्रदान करने का भी अनुरोध किया।