मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को प्रदेश में कानून-व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। देहरादून में आयोजित बैठक में श्री धामी ने राज्य में रहने वाले बाहरी लोगों का सघनता से सत्यापन करने को कहा। उन्होंने राज्य में जमीन खरीदने वालों का आपराधिक विवरण पता करने और उनके भूमि क्रय का उद्देश्य जानने को भी कहा। इसके लिए संबंधित व्यक्ति से निर्धारित प्रारूप पर घोषणा पत्र भरवाया जाएगा। मख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को राज्य वनाग्नि, पेयजल, और बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए नियमित समीक्षा करने को कहा। उन्होंने आपदा प्रबंधन और आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए।