मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जल संरक्षण और जल संचय को लेकर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिये सभी संबंधित विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। गौरतलब है कि 10 से 16 जून तक प्रदेशभर में जल उत्सव सप्ताह व्यापक स्तर पर मनाया जाना है। इसको लेकर देहरादून में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वैज्ञानिक आधार पर जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण के लिए तेजी से कार्य किये जाएं। इसके लिए यूकॉस्ट, यूसर्क एवं जल संरक्षण और संवर्द्धन के लिए कार्य करने वाली अन्य संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने में जन सहभागिता बहुत अहम होती है। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि वनाग्नि के संभावित क्षेत्रों में नियंत्रण के लिए नमी संरक्षण की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए। चाल-खाल और अमृत सरोवरों के निर्माण में और तेजी लाई जाए।
Site Admin | जून 5, 2024 6:35 अपराह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जल संरक्षण और जल संचय को लेकर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए
