चारधाम यात्रा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार व ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण की संख्या को प्रतिदिन डेढ हजार से बढ़ाकर दो हजार करने के निर्देश दिये हैं। देहरादून में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान श्री धामी ने कहा कि तीर्थयात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने यात्रा में तैनात सभी अधिकारियों को प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में ऋषिकुल मैदान में बने चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पंजीकरण केंद्र पर पीने के पानी की और बेहतर व्यवस्था की जाएगी।
Site Admin | जून 3, 2024 6:12 अपराह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार व ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण की संख्या को प्रतिदिन डेढ हजार से बढ़ाकर दो हजार करने के निर्देश दिए