मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। नई दिल्ली से चारधाम यात्रा के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए श्री धामी ने कहा कि यात्रा के बेहतर प्रबंधन के लिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करें। उन्होंने अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा की मॉनीटरिंग के लिए कमेटी बनाने के निर्देश दिए। तीर्थयात्रा के लिए अनिवार्य पंजीकरण पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन के धामों में पहुंचते हैं तो इसके लिए संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने पंजीकरण और दर्शन व्यवस्था में वरिष्ठ श्रद्धालुओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। आगामी मानसून सीजन के दौरान चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने को कहा।
Site Admin | मई 24, 2024 6:49 अपराह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए