मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिवों को लगातार यात्रा व्यवस्थाओं की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। श्री धामी ने आज सचिवालय में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की और तीर्थयात्रा से जुड़े जिलों के जिलाधिकारियों से विभिन्न व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थयात्रा से जुड़े सभी अधिकारी, संबंधित जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों का यात्रा व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं में शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में श्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में सभी व्यवस्थांए धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में आ रही हैं।
मुख्यमंत्री ने परिवहन सचिव को यात्रा मार्ग पर चलने वाले वाहनों की फिटनेस का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस के यात्रा मार्ग पर वाहन चलने पर सबंधित परिवहन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाय। मुख्यमंत्री ने पंजीकरण के अनुसार ही श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा पर भेजने और ऑफलाईन पंजीकरण को फिलहाल स्थगित रखने के निर्देश दिए हैं।
Site Admin | मई 17, 2024 7:41 अपराह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिवों को लगातार यात्रा व्यवस्थाओं की निगरानी करने के निर्देश दिए
