मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि को पूरी तरह से रोकने के लिए सभी सचिवों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सचिव जिलों में जाकर वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस बीच श्री धामी ने रुद्रप्रयाग का दौरा कर रतूड़ा इंटर कॉलेज की ओर से आयोजित विशेष पहल के तहत जंगल में पिरुल एकत्रित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वनों से पिरूल एकत्रीकरण के लिए प्रभावी योजना बनाने और पिरूल संग्रहण केन्द्र बनाने पर जोर दिया। उन्होंने पिरूल एकत्रीकरण के लिए दी जाने वाली धनराशि को भी बढ़ाने के निर्देश दिए।
Site Admin | मई 10, 2024 9:38 अपराह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि को पूरी तरह से रोकने के लिए सभी सचिवों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए
