मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 4, 2024 7:26 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गर्मियों के मौसम में राज्य में बेहतर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गर्मियों के मौसम में राज्य में बेहतर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए अभी से समुचित तैयारियां पूरी करने को कहा। जल संरक्षण को चुनौती बताते हुए श्री धामी ने सभी सरकारी भवनों में वर्षा जल संचयन सौर ऊर्जा के इंतजाम करने के निर्देश दिए।
पेयजल सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने बताया कि राज्य में कुल 317 गांव व शहरी क्षेत्रों में 148 मोहल्ले चिन्हित किये गए हैं जहां पेयजल की समस्या है। इन क्षेत्रों में विभिनन माध्यमों की मदद से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। सबसे ज्यादा पेयजल से जुड़ी शिकायतें देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, डीडीहाट, कोटद्वार, चम्पावत से मिली हैं।