मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि किसी भी राज्य और देश का विकास विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बिना संभव नहीं है। चम्पावत जिले में सांइस सिटी का भूमि पूजन व शिलान्यास तथा नशा मुक्ति केंद्र का वर्चुअल शुभारम्भ करते हुए श्री धामी ने कहा कि आज पूरा देश विज्ञान और प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। श्री धामी ने बताया कि चंपावत में बनने वाला विज्ञान केंद्र, प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा विज्ञान केंद्र होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस केंद्र के माध्यम से चंपावत विज्ञान और प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाएगा। श्री धामी ने कहा कि चंपावत से छात्रों को विज्ञान की मुख्य धारा से जोड़ना सरकार का संकल्प है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र नवाचार और पारिस्थितिकी पर आधारित होगा।
Site Admin | मार्च 15, 2024 5:58 अपराह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जिले में सांइस सिटी का भूमि पूजन किया