प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी स्थित शहीद पार्क में ‘‘स्वच्छता ही सेवा पखवाडा’’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘कचरा मुक्त भारत अभियान’’ में प्रतिभाग कर श्रमदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2014 से शुरु हुआ स्वच्छता अभियान आज जन-जन का अभियान बन चुका है। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 12 करोड़ इज्जत घर बनवाकर शहर और गांव को स्वच्छता से जोड़ने के साथ ही देश की महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान दिया है वह अनुकरणीय है।
News On AIR | अक्टूबर 1, 2023 5:34 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में ‘‘कचरा मुक्त भारत अभियान’’ में प्रतिभाग कर श्रमदान किया
