सितम्बर 2, 2023 5:01 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी गोलीकांड में बलिदान देने वाले शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी गोलीकांड में बलिदान देने वाले शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। आज ही के दिन सन् 1994 में उत्तराखण्ड निर्माण के लिए चल रहे आंदोलन में मसूरी में आंदोलनकारियों पर गोलियां चला दी गई थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी गोलीकांड की 29वीं बरसी पर पृथक राज्य निर्माण के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद आंदोलनकारियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका एक-एक पल राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए समर्पित है। श्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य आंदोलनकारी के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।