अगस्त 20, 2025 7:32 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ने भराड़ीसैंण में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधा रोपा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने गैरसैंण-भराड़ीसैंण में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधा रोपण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन और आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।