मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2025 1:35 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरक्षाकर्मियों से उनके आवास और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह भराड़ीसैंण भ्रमण के दौरान विधानसभा सत्र के दृष्टिगत तैनात सुरक्षाकर्मियों से भेंट की। मुख्यमंत्री ने सुरक्षाकर्मियों से उनके आवास, भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी कर्तव्य निर्वहन कर रहे पुलिस बल का अदम्य साहस एवं प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि धराली जैसे आपदा-प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में भी हमारे पुलिसकर्मियों की ओर से प्रदर्शित अनुकरणीय कार्यक्षमता और सेवाभावना अत्यंत सराहनीय रही है, जिसने संपूर्ण बल की कार्यदक्षता को नई पहचान दी है।