मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 10:33 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी की विभिन्न सेवाओं का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी की विभिन्न सेवाओं का शुभारंभ किया। इनमें डिजिटल उत्तराखण्ड एप का उद्घाटन, सुरक्षित, स्केलेबल और सुगम्य प्लेटफॉर्म आधारित 66 वेबसाइट्स और नगरीय क्षेत्र में कूड़ा उठाने वाले वाहनों की रियल टाइम ट्रैकिंग के लिए विकसित की गई जीआईएस आधारित वेब एप का उद्घाटन शामिल हैं। साथ ही जन सुविधा के लिए संचालित 1905 सीएम हेल्पलाइन में एआई के अनुप्रयोग नवाचार का शुभारंभ और अतिक्रमण की निगरानी के लिए वेब आधारित एप्लीकेशन का शुभारंभ भी शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रदेश में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत डिजास्टर रिकवरी के लिए भी एक अलग से मैकेनिज्म बनाया जाएगा। इसके अलावा राज्य में शीघ्र ही भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए “एआई मिशन“ प्रारंभ किया जाएगा, जिसे “एक्सीलेंस सेंटर“ के रूप में विकसित किया जाएगा। गुड गवर्नेंस की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए राज्य में नेक्स्ट-जनरेशन रिमोट सेंसिंग एवं ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर का विकास किया जाएगा। राज्य में एक विशिष्ट आईटी कैडर स्थापित करने के लिए भी सरकार प्रयास करेगी। श्री धामी ने कहा कि ये सभी नवाचार, शासन व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के साथ ही विभिन्न सेवाओं में गति व पारदर्शिता भी लाएंगे।