मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल देर रात उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से जिले में चल रहे आपदा राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।
मुख्यमंत्री ने बादल फटने, भूस्खलन और भारी बारिश से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनके लिए भोजन, पानी तथा चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सड़क संपर्क बहाल करने और युद्धस्तर पर अभियान चलाकर धराली हर्षिल क्षेत्र में बिजली, पानी, संचार जैसी बुनियादी सुविधाएं जल्द बहाल करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्र से मातली और देहरादून लाए जा रहे लोगों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री लगातार आपदा की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं और आपदा से निपटने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।