मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2025 1:18 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून आपदा परिचालन केंद्र से धराली की स्थिति की समीक्षा की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल रात देहरादून आपदा परिचालन केंद्र से धराली की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी राहत एजेंसियों को समन्वय के साथ कार्य करने, प्रभावितों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र में सभी शैक्षणिक और अन्य संस्थान आपात सेवाओं को छोड़कर बंद रखने, संचार और बिजली व्यवस्था बहाल करने तथा होटल-होमस्टे में आवास, भोजन और दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इस बीच, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तीन टीमें उत्तरकाशी रवाना की गई हैं। हर्षिल पीएचसी, भटवाड़ी पीएचसी, जिला अस्पताल उत्तरकाशी, एम्स ऋषिकेश और दून अस्पताल में अतिरिक्त बेड आरक्षित किए गए हैं। 108 एंबुलेंस सेवा हाई अलर्ट पर है और सभी चिकित्सकों के अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं। राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए सेना से एम.आई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर, साथ ही यूकाडा के हेलीकॉप्टर मांगे गए हैं। मौसम अनुकूल होते ही हवाई मदद शुरू की जाएगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला