मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार जिला चिकित्सालय और एम्स ऋषिकेश में मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना। इस दौरान मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि इस दुखद घटना में मृतकों के परिजनों के दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को पचास-पचास हज़ार रुपए मनसा देवी ट्रस्ट द्वारा भी प्रदान किए जाएंगे।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है।
श्री धामी ने बताया कि हरिद्वार के जिलाधिकारी को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गये हैं।
मुख्यमंत्री ने आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और यात्रा मार्गों की व्यवस्था की गहन समीक्षा की जाए।
श्री सुमन ने बताया कि इस घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य विभाग की टीमें हर संभव चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करा रही हैं।