मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 13, 2025 8:20 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को उम्मीदों की जीत बताया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को जनता के विश्वास, ईमानदारी की ताकत और युवाओं की उम्मीदों की जीत बताया है। वे आज देहरादून में ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड’ पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह अभिनंदन समारोह सिर्फ सम्मान नहीं बल्कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने के सपने को साकार करने का उत्सव है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर श्री धामी ने कहा कि यह ईमानदारी की ताकत की जीत है और आने वाली पीढ़ियों के सपनों व उम्मीदों की भी जीत है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसा अभिशाप है, जिसने इस पवित्र धरती की प्रगति को कई दशकों तक बाधित किया और वर्षों तक जनता के अधिकारों को लूटा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में छद्म वेशधारियों की मूल पहचान उजागर करने के लिए “ऑपरेशन कालनेमि” चलाया जा रहा है। अब तक 200 से अधिक संदिग्धों को पकड़ा गया है, जिनमें कुछ बांग्लादेशी घुसपैठिए भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि ऐसे तत्वों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।