मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आयोजित ‘विकास संकल्प पर्व’ में 550 करोड़ रुपये की 107 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार जिले के चहुंमुखी विकास के लिए 13 नई घोषणाएं भी कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से हरिद्वार जिले में आधारभूत सुविधाओं को मजबूती मिलेगी और विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लगभग 76 लाख रुपये के चेक और पीएम आवास योजना के तहत आवास की चाबी भी सौंपी।
श्री धामी ने कहा कि हरिद्वार में रोपवे, हेलीपोर्ट, पॉड टैक्सी, और कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है ताकि इसे विश्वस्तरीय नगरी के रूप में विकसित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2027 का कुंभ और कांवड़ यात्रा ऐतिहासिक, दिव्य और सुरक्षित हों, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जाएंगी।