मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 4, 2025 6:22 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय से पर्वतीय राज्यों के लिए अलग ‘विमानन नीति’ बनाए जाने का अनुरोध किया

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय से पर्वतीय राज्यों के लिए एक अलग ‘पर्वतीय विमानन नीति’ बनाए जाने का अनुरोध किया है। आज देहरादून में आयोजित नागर विमानन सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नीति में विशेष वित्तीय सहायता, संचालन के लिए सब्सिडी और पर्वतीय क्षेत्रों के लिए अनुकूल नियम शामिल किए जाने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हेली सेवाएं, उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्यों में केवल परिवहन का साधन नहीं, बल्कि जीवन रेखा बन चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने सभी ऑपरेटरों से भी पर्वतीय उड़ानों के लिए विशेष पायलट प्रशिक्षण, सुरक्षा मानकों का कठोर पालन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया।
इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में नागरिक उड्डयन, सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला क्षेत्र बना है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत तीसरा सबसे बड़ा घरेलू नागरिक उड्डयन नेटवर्क बना है।
नागरिक विमानन सम्मेलन में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के नागर विमानन मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।