मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों और तीर्थयात्रियों से पर्वतीय मार्गों पर यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में सार्वजनिक वाहनों की नियमित जांच के निर्देश देने के साथ ही खतरनाक मोड़ों और ढलानों पर चेतावनी संकेतकों, सुरक्षा रेलिंग और पैराफिट की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है।
इसके अलावा, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा मार्गों की निगरानी और दीर्घकालिक सुरक्षा उपायों की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।