मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 23, 2025 8:38 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विजन के अनुरूप विकसित उत्तराखंड की दिशा में कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विजन के अनुरूप विकसित उत्तराखंड की दिशा में कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। आज देहरादून में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने पर्यटन सचिव को राज्य के पर्यटन ढांचे को मजबूती प्रदान करने और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के लिए योजनाएं तैयार करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सारकोट गांव की तर्ज पर प्रदेश के हर जिले में दो गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किए जाने को कहा।

 

उन्होंने कहा कि स्थानीय शैली और संस्कृति का पूरा ध्यान रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घोषित दो अध्यात्मिक आर्थिक क्षेत्र की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थानों का शीघ्र चिन्हांकन कर कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए। साथ ही साहसिक पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देने के लिए नए डेस्टिनेशन विकसित करने पर बल दिया, जिससे क्षेत्रीय युवाओं को स्थानीय स्तर पर बेहतर अवसर मिल सकें।

 

श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड में होमस्टे मॉडल प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है। प्रदेश में धार्मिक, साहसिक और ग्रामीण पर्यटन के सामंजस्य से उत्तराखंड को एक आदर्श पर्यटन राज्य के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला