मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए कुल 51 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसमें देहरादून जिले में सीवरेज कार्यों की सात योजनाओं के लिए लगभग 31 करोड़, उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर की दो योजनाओं के लिए सतानब्बे लाख और चमोली जिले के गोपेश्वर में भू-धंसाव रोकथाम योजना के लिए सात करोड़ 78 लाख रुपए शामिल हैं।
इसके अलावा बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में बदलने और चमोली जिले के थराली स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर कुलसारी में उप जिला चिकित्सालय स्थापित करने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है।
Site Admin | जून 20, 2025 10:46 पूर्वाह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की