मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 11, 2025 7:44 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में छह प्रस्तावों को मंजूरी मिली

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में छह प्रस्तावों को मंजूरी मिली। गृह सचिव शैलेश बगोली ने पत्रकारों को बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के अन्तर्गत स्वायत्तशासी राज्य अनुदानित संस्था- उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद के दो केंद्रों में पहले से सृजित 46 पदों के लिए नियमावली को मंजूरी दी गई।

 

उन्होेंने बताया कि उत्तराखंड बाढ़ मैदान परिक्षेत्रण अधिनियम, 2012 के तहत आसन नदी के प्रारम्भिक बिन्दु भट्टा फॉल से आसन बैराज तक आसन नदी के दोनों तटों पर बाढ़ परिक्षेत्र की अधिसूचना के संबंध में मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी।

मंत्रिमंडल की बैठक में खनन, स्वास्थ्य शिक्षा आदि से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।