मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चमोली जिले में थराली के चेपड़ों गांव में अशोक चक्र से सम्मानित वीर शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अमर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए और शहीद की स्मृति में पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन केवल एक स्मरण नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति और वीरता की प्रेरणा देने वाला गौरवोत्सव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व प्रेरणादायी मार्गदर्शन में आज भारतीय सेना का मनोबल ऊंचाई पर है। उनके नेतृत्व में भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथा न केवल देश में, बल्कि विश्व के कोने-कोने में गूंज रही है। श्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार भी प्रधानमंत्री के विज़न के अनुरूप सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में देहरादून के गुनियाल गांव में प्रदेश के अमर शहीदों की स्मृति में एक भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है, जो हमारे सैनिकों की वीर गाथा के रूप में स्थापित रहेगा।
 
									 
		 
									 
									 
									 
									