मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जिले के विकास के लिये 113 करोड़ 65 लाख रुपए की 18 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री धामी ने जिले के लिये पर्यटन, पेयजल, सड़क, सिंचाई, होमस्टे और गौशाला निर्माण समेत विभिन्न क्षेत्रों की योजनाएं शुरू कीं। प्रमुख योजनाओं में टनकपुर में मल्टीस्टोरी पार्किंग, सिप्टी वॉटरफॉल का सौंदर्यीकरण, हिमाद्री एम्पोरियम, हार्ट मार्केट क्राफ्ट केंद्र, बागडोरा और नायाल पेयजल योजनाएं, पूर्णागिरी मंदिर मार्ग का विकास, कारागार में भवन निर्माण और पंचमुखी गौशाला का निर्माण शामिल है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों व प्रबुद्धजनों से जन संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदर्श जनपद की परिकल्पना वरिष्ठजनों के अनुभवों को साझा किए बिना साकार नहीं हो सकती। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना न पड़े।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘तिरंगा शौर्य यात्रा’ में भी भाग लिया। यह यात्रा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से पीलीभीत चुंगी तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। श्री धामी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने देश को गर्व से भर दिया है और आतंकवाद को लेकर अब भारत की नीति बिल्कुल स्पष्ट है कि आतंक सहा नहीं जाएगा।