मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2023 9:55 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत 11 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र और चाबी सौंपी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत 11 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र और चाबी सौंपी। उन्होंने इस योजना के तहत बर्तन और सामान क्रय के लिए लाभार्थियों को 5000 रुपए के चेक भी वितरित किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को अपना पक्का घर देना, सरकार की गरीबों के सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि राज्य में इस योजना के अंतर्गत अब तक कुल 36 हजार 229 आवासों का निर्माण पूरा करते हुए 609 करोड़ रुपए़ की धनराशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में डाली गई है। श्री धामी ने कहा कि देश में जिस स्तर पर शोषितों और वंचितों का आज सशक्तिकरण हो रहा है वैसा आज से पहले कभी नहीं हुआ।