मई 3, 2025 8:44 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा – राज्य सरकार, सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार, सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रत्येक स्तर पर चारधाम यात्रा संबंधी तैयारियों की निरंतर समीक्षा कर रही है। वे आज आईएसबीटी, ऋषिकेश में संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा आयोजित “ऋषिकेश से चारधाम यात्रा 2025“ को संबोधित कर रहे थे।

 

इस अवसर पर उन्होंने चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का स्वागत किया और श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए ले जा रही 10 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जब श्रद्धालु, यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर लौटें, देवभूमि उत्तराखंड में बिताए गए समय की स्वर्णिम यादों और सुखद अनुभव को साथ लेकर जाए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस वर्ष  चारधाम यात्रा अपने पिछले सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी और एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से भी अपील की है कि देवभूमि को पवित्र और स्वच्छ बनाए रखने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि हरित चारधाम यात्रा के साथ ही स्वच्छता पर राज्य सरकार का विशेष ध्यान है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला