अप्रैल 29, 2025 10:19 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर राज्य की प्रमुख रेल परियोजनाओं में तेजी लाने का आग्रह किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान श्री धामी ने देहरादून से सहारनपुर को मोहण्ड होते हुए टनल आधारित रेल लाइन परियोजना की संभावना का परीक्षण कराकर इसे स्वीकृति देने का अनुरोध किया। इसके साथ ही ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन परियोजना के त्वरित क्रियान्वयन, चम्पावत जिले के टनकपुर से नई दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने और टनकपुर से देहरादून के बीच ट्रेन फेरे बढ़ाने की मांग भी की।
मुख्यमंत्री ने टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर इसके व्यय को भारत सरकार द्वारा वहन किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन की भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का भी अनुरोध किया ताकि इसका उपयोग ऋषिकेश-गंगा कॉरिडोर के बहुद्देशीय विकास कार्यों, सड़क चौड़ीकरण और तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने में किया जा सके।
इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला