मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2025 3:57 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में जल प्रबंधन की उचित व्यवस्था और पारम्परिक जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने के निर्देश दिए

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में जल प्रबंधन की उचित व्यवस्था और पारम्परकि जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल आपूर्ति के संबंध में मुख्यमंत्री ने सचिवालय में जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल टेस्टिंग के लिए सभी विकासखंडों में मोबाइल वॉटर टेस्टिंग लैब की स्थापना के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में सोलर पंप के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा पानी के सदुपयोग के लिए ग्राम स्तर पर जल समिति गठित करने और जल बचाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर पर शिकायतें प्राप्त होने पर उनका 24 घंटे के भीतर निवारण सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के जल को रोककर छोटे डैम और बैराज बनाए जाएंगे। इससे बरसात का पानी बर्बाद होने से बचेगा और गर्मियों के सीजन में जल का सदुपयोग हो पाएगा। इसके लिए सभी जिलाधिकारी तीन सप्ताह के भीतर अपने जिलों के स्थलों को चिन्हित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही जिलों में सीरीज ऑफ चेक डैम बनाए जाने की भी योजना है। उन्होंने कहा पहाड़ों में अभी भी कई स्थानों पर घोड़े खच्चरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है, उन स्थलों के लिए भी दीर्घकालिक योजना बनाई जाए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला