मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनों के संरक्षण के साथ ही वन सम्पदाओं से राजस्व वृद्धि के लिए और प्रभावी प्रयास किये जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सचिवालय में वन विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने जड़ी-बूटियों, कृषिकरण और विपणन के क्षेत्र में कार्य के लिए और अधिक संभवनाएं तलाशी जाने पर बल दिया।
इसके अलावा उन्होंने मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए कारगर उपाय करने और वनाग्नि प्रबंधन, जैव विविधता संरक्षण और ईको -टूरिज्म पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य में ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किये जाएं।
उन्होंने लघु जल विद्युत परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की मुख्य अवधारणा में ऊर्जा और पर्यटन प्रदेश था। पर्यटन के क्षेत्र में राज्य में तेजी से कार्य हो रहे हैं, लेकिन ऊर्जा के क्षेत्र में अनेक संभावनाओं पर कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य की क्षमताओं के हिसाब से कार्य करने की जरूरत है। श्री धामी ने शहरी क्षेत्रों में पावर लाइन के अंडरग्राउडिंग का कार्य वर्षाकाल शुरू होने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा संवर्धन योजना, विद्युत वितरण सुधार योजना और स्मार्ट मीटर की योजनाओं में भी तेजी लाने के निर्देश दिये।