मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार, खिलाड़ियों को अधिकतम खेल सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इससे आने वाले दिनों में राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों की तरह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक लाकर राज्य का नाम रोशन करेंगे।
मुख्यमंत्री, आज देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में खेल सामग्री के लिए रुपए पांच लाख की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से पत्रकार साथियों को खेल मैदान में जहां अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, वहीं खेलों से उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलेगा।
श्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट की सराहना करते हुए आमजन को अपनी दिनचर्या में खेल गतिविधि को शामिल करने पर जोर दिया।