मार्च 11, 2025 6:36 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार हेली सेवाओं का वर्चुअली शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून से चार हेली सेवाओं का वर्चुअली शुभारंभ किया। इन सेवाओं के जरिए देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर और मसूरी तथा हल्द्वानी से बागेश्वर का हवाई सम्पर्क स्थापित हो गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “उड़ान“ योजना के तहत शुरू की जा रही इन हेली सेवाओं से राज्य में पर्यटन और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

 

उन्होंने कहा कि अब इन क्षेत्रों की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों का आनंद लेने वाले पर्यटक यहां और भी आसानी से पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री ने हेली सेवाओं के शुभारंभ अवसर पर यात्रा करने वाले लोगों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत भी की।

गौरतलब है कि देहरादून से मसूरी की हेली सेवा उत्तराखंड हवाई सम्पर्क योजना के तहत संचालित की जा रही है, जबकि शेष तीन हेली सेवाएं केंद्र सरकार की क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के तहत संचालित की जा रही हैं। देहरादून – मसूरी के बीच पांच सीटर, जबकि शेष जगहों के लिए सात सीटर हेलीकॉप्टर, सेवाएं देंगे। देहरादून से बागेश्वर, नैनीताल और हल्द्वानी से बागेश्वर की हेली सेवा सप्ताह में सातों दिन, दिन में दो बार संचालित होगी। जबकि मसूरी से देहरादून हेली सेवा पहले माह में प्रतिदिन एक उड़ान भरेगी।  

वहीं, बागेश्वर जिले की गरूड़ तहसील के मेला डूंगरी गरुड़ स्थित हैलीपैड पर देहरादून से आए पहले यात्रियों के जत्थे और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से बागेश्वर के लोगों को काफी सुविधा होगी।