मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में 126 नवनियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अधिकारियों का आह्वान किया कि वे लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई, ग्राम पंचायत के अभिन्न अंग बनकर सभी गांवों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार, उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से शहरों के साथ-साथ गांवों के विकास पर भी प्राथमिकता के आधार पर काम रही है।