मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले के दुगड्डा पार्क में तीन दिवसीय शहीद मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की, जिनमें दुगड्डा नगर पालिका क्षेत्र में एक बहुउद्देशीय भवन, शहीद भवानी सिंह रावत स्मृति स्थल का सौंदर्यीकरण, और निराश्रितों के लिए रैन बसेरा बनाने की योजना शामिल है। इसके अलावा, दुगड्डा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम स्वर्गीय मोहनलाल बौंठियाल के नाम पर रखने और मिनी स्टेडियम की स्थापना की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की।