मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर जिले में तीन करोड़ सैंतीस लाख से अधिक की धनराशि के तीन विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यों में कल्याणपुर में सड़क के दोनों ओर पाथ-वे निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने का काम और कलेक्ट्रेट परिसर में पार्किंग निर्माण शामिल हैं। थारू इंटर कॉलेज खटीमा में आयोजित एक कार्यक्रम मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड को एक अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है, साथ ही किसानों को सशक्त बनाने के लिए दुग्ध उत्पादन, कृषि, बागवानी और सुगंधित पौधों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।