मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के त्यूनी जौनसार-बावर क्षेत्र में आयोजित ‘मुख्य सेवक संवाद-आपके द्वार’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और महिलाओं को किट वितरित की। मुख्यमंत्री ने महासू महाराज के मंदिर में दर्शन कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की और कहा कि उनका यह सौभाग्य है कि उन्हें इस पवित्र भूमि पर आने का अवसर मिला। श्री धामी ने जौनसार-बावर क्षेत्र में पर्यटन और विकास की दिशा में किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महासू महाराज मंदिर परिसर के पुनर्निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जिससे क्षेत्र में तीर्थाटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हनोल के मास्टर प्लान को आवश्यकता अनुसार बढ़ावा दिया जाएगा।
श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड की शुरुआत की है, जिसके तहत महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाएं आशा की एक बड़ी किरण हैं और प्रदेश की समृद्धि में उनका अहम योगदान रहेगा।