मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से पिथौरागड़ के लिन्ठ्यूरा स्थित बीएसएनएल भवन में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत स्थापित औषधालय का उद्घाटन किया। चिकित्सक डॉक्टर अशोक दीवान ने बताया कि इस औषालय से कर्मचारी राज्य बीमा योजना में पंजीकृत श्रमिकों को निःशुल्क दवा दी जाएगी।
News On AIR | सितम्बर 16, 2023 4:34 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागड़ के लिन्ठ्यूरा में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत स्थापित औषधालय का उद्घाटन किया
