मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत ऊधमसिंह नगर जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम, चकरपुर में आज मलखंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में पहली बार योग और मलखंभ जैसे पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चकरपुर स्टेडियम में बॉक्सिंग छात्रावास बनाने की घोषणा भी की।