मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य निर्वाचन आयोग और निर्वाचन कार्य में जुटे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के नगरों को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी को मिलजुलकर कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार क्लीन एंड ग्रीन सिटी के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है। बिजली, पानी, सड़क, कूड़ा प्रबंधन, पार्क और फुटपाथ जैसी सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी चुने गए मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदगण आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था जैसे सीसीटीवी और सोलर लाइट्स को बढ़ावा देकर शहरों को और सुरक्षित बनाएंगे।
मुख्यमंत्री ने विजयी प्रत्याशियों को पर्यटकों की सुविधाओं का भी ध्यान रखने की सलाह दी, ताकि उत्तराखंड से हर पर्यटक सकारात्मक अनुभव लेकर लौट सके।