जनवरी 15, 2025 1:37 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में राज्य के नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को विकास की नई ऊंचाइयां देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और सफाई व्यवस्था को और बेहतर और मजबूत किया जा रहा है। श्री धामी ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और अमृत योजना जैसी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर नागरिक को दिलाने का प्रयास किया गया है। इस बीच, प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव में राजनैतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में लगी हैं। चुनाव प्रचार अभियान के तहत राजनैतिक पार्टियों की ओर से जनसभाएं, रोड शो, पदयात्रा और जनसंपर्क सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।