मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पौड़ी से अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति की जानकारी लेते हुए समुचित उपचार उपलब्ध कराने पर जोर दिया है।
श्री धामी ने घायलों को आवश्यकता पड़ने पर हायर सेंटर रेफर करने के भी निर्देश दिए हैं।