मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 6:28 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया है। आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री मोदी को राज्य में संचालित विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना की स्वीकृति और परियोजना का पूरा वित्तीय व्यय भार केंद्र सरकार द्वारा किए जाने का अनुरोध किया।
 
साथ ही ऋषिकेश में प्रस्तावित बुनियादी विकास कार्यों के लिए ऋषिकेश के पुराने रेल स्टेशन को बंद करने और सभी ट्रेनों का संचालन ऋषिकेश के नए योग नगरी रेलवे स्टेशन से किए जाने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में जल जीवन मिशन में आवंटित केंद्रीय अंशदान की अवशेष धनराशि जल्द अवमुक्त करने के लिए संबंधित को निर्देशित करने का आग्रह किया। उन्होंने हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर परियोजना के लिए राज्य के सीमित संसाधनों को देखते हुए केंद्र स्तर से संसाधन उपलब्ध कराए जाने का भी अनुरोध किया।