देहरादून से मसूरी के बीच स्थित ट्रैकिंग मार्ग के विकास को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि ट्रैक के प्राकृतिक स्वरूप को बनाए रखते हुए ट्रैकर्स और पर्यटकों के लिए बैठने, भोजन, शौचालय सहित रास्तों की सटीक जानकारी के लिये साइनेज और सुरक्षा उपायों की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों और पुराने ट्रैकर्स से भी बातचीत की और उनकी राय को विकास योजना में शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अन्य ट्रैकिंग मार्गों को भी बेहतर बनाया जाएगा ताकि पर्यटक राज्य की सुंदरता और संस्कृति का आनंद उठा सकें।
Site Admin | जनवरी 6, 2025 4:09 अपराह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून-मसूरी पैदल ट्रैक का किया निरीक्षण
