मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया। यह सम्मेलन 20 से 22 फरवरी 2025 को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होगा। कुलपति प्रोफेसर एमएस चैहान ने बताया कि इस महाकुंभ में 50 से अधिक देशों के चार हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
सम्मेलन में डिजिटल एग्रीकल्चर, स्मार्ट लाइवस्टॉक फार्मिंग, कुपोषण से मुक्ति जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इस दौरान एक भव्य कृषि प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी जिसमें 200 से अधिक संस्थान भाग लेंगे।