मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित कनक चौक में कल 188 करोड़ रुपये की लागत से 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें एक सौ ग्यारह करोड़ रुपये की 36 योजनाओं का लोकार्पण और लगभग 77 करोड़ रुपये की 38 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर देहरादून में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन और 2 ऑटोमेटेड पार्किंग की भी शुरुआत की गई। इसके साथ ही बाल-भिक्षावृत्ति निवारण के लिए 3 रेस्क्यू और पुनर्वास वाहनों का फ्लैग ऑफ भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में विकास की नई दिशा मिलने के साथ ही ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी।
Site Admin | दिसम्बर 23, 2024 10:54 पूर्वाह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 188 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया